बागपत: बुधवार को बागपत पहुंचे सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने पीएम मोदी और ज्ञानवापी मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जब से पीएम नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, तब से हिंदुस्तान का इतना सम्मान बढ़ा है कि रूस-यूक्रेन जैसे युद्ध समाप्त करने के लिए यूरोप के लोग पीएम मोदी से निवेदन कर रहे हैं. इस लड़ाई से कोई निकाल सकता है तो वो पीएम मोदी ही हैं. वहीं ज्ञानवापी विवाद पर उन्होंने कहा कि इतिहास के सर्वेक्षण का विषय है, कोर्ट का आदेश सर्वमान्य है.
इस दौरान सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने राकेश टिकैत के बयानों का जवाब देते हुए डॉ. सत्यपाल सिंह ने कहा कि उनकी सरकार किसानों के हित में काम कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने बागपत जिले की समस्याओं पर कहा कि जिले की जो भी समस्याएं हैं, उनको दूर किया जा रहा है. फिर भी बागपत ने अन्य जिलों के मुकाबले बहुत अच्छा काम किया है. विशेष रूप से आयुष्मान योजना का पूरे प्रदेश में बागपत का पहला स्थान है. लेकिन कुछ कमियां नजर आई, जिसको लेकर दिशा निर्देश दिए हैं.