उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गृह क्लेश के चलते मां ने दो बच्चों का किया कत्ल - बागपत खबर

बागपत जिले में कलयुगी मां ने अपने दो मासूम बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी. पूरी रात हत्यारिन मां अपने बच्चों के शवों के पास कमरे में ही बैठी रही. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मां ने दो बच्चों का किया कत्ल
मां ने दो बच्चों का किया कत्ल

By

Published : Apr 1, 2021, 2:15 PM IST

बागपत :ये दर्दनाक वारदात जिले केछपरौली कस्बे की है. यहां का रहने वाला गुलाब कुरैशी फेरी लगाकर कपड़ा बेचने का काम करता है. जब वह कपड़ा बेचने के लिए बाहर गया हुआ था, इस दौरान उसकी पत्नी अंजुम अपने पांच साल के बेटे उमेर व तीन साल की बेटी अंशिका के साथ घर में अकेली थी. बुधवार की देर रात महिला अंजुम ने कमरे को अंदर से बंद कर लिया और अपने बच्चे उमेर व अंशिका की गला दबाकर हत्या कर दी. गुरुवार की सुबह खुद ही महिला ने शोर मचा दिया कि उसने अपने बच्चों की हत्या कर दी है. उसका शोर सुनकर मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है और अंजुम के रोने की आवाज आ रही है.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि अंजुम कमरे के एक कोने में बैठकर रो रही है. दोनों बच्चे चारपाई पर मृत पड़े थे. उनके गले में चुन्नी का फंदा लगा था. पुलिस ने अंजुम को हिरासत में लेकर बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- इफको ब्वायलर हादसा: शीर्ष प्रबन्धन ने 11कर्मचारियों को किया निलंबित

दरअसल,छपरौली कस्बे में एक दंपत्ति रहते हैं, जिनकी करीब 10 साल पहले शादी हुई थी. उनका आपस में काफी दिनों से गृह क्लेश चल रहा था. आपसी विवाद के बाद पति बुधवार को नाराज होकर कपड़ा बेचने फरीदाबाद चला गया था. इसी परेशानी में उसने अपने दोनों बच्चों का गला दबा दिया जिससे उनकी मृत्यु हो गयी. फिलहाल पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details