बागपत : जनपद में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए गांवों में निगरानी समितियों को फिर सक्रिय करने की कवायद तेज कर दी गई है. इसके तहत कोविड-19 कमांड सेंटर 24 घंटे काम करेगा. होम आइसोलेशन के मरीजों का दिन में दो बार हालचाल जाना जाएगा. वहीं, डीएम राज कमल यादव ने विकास भवन में कोविड-19 कमांड सेंटर का निरीक्षण किया व अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए, ताकि कोरोना संक्रमण के प्रसार पर प्रभावी तरीके से रोक लगाई जा सके.
तीन शिफ्ट में तैनात किए जाएंगे अधिकारी
सीडीओ अभिराम त्रिवेदी ने बताया कि कोविड-19 कमांड सेंटर पर तीन शिफ्ट में अधिकारियों को तैनात किया जाएगा. सुबह आठ से शाम चार बजे तक जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, शाम 4 से रात 12 बजे तक जिला समाज कल्याण अधिकारी व रात 12 से सुबह 8 बजे तक जिला उद्यान अधिकारी की तैनाती रहेगी. इन अधिकारियों का काम होम आइसोलेशन के मरीजों से दिन में दो बार फोन पर बात कर तापमान, ऑक्सीजन लेवल, सेहत में सुधार है या नहीं जैसी जानकारी लेना होगा. साथ ही निगरानी समितियों से फोन पर गांवों में बाहर से आए लोगों, संदिग्ध मरीजों, कोरोना मरीजों और कंटेनमेंट जोन के प्रबंध की जानकारी लेकर आवश्यक कदम उठाना भी इनके काम में शामिल होगा.
यह भी पढ़ें :काेराेना : ट्रिपल म्यूटेंट ज्यादा खतरनाक, विशेषज्ञों ने दी चेतावनी