बागपत: भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने कहा कि अखिलेश यादव अपराध व भ्रष्टाचार को चरम पर पहुंचाने वाले सीएम रहे हैं. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों के सम्मान में लिए गए फैसले से अखिलेश यादव परेशान हैं, क्योंकि उनकी किसानों के नाम पर चल रही राजनीति अब बंद हो गई है. दरअसल,उन्होंने उक्त बातें जिले में आयोजित पंचायत प्रतिनिधि सम्मान सम्मेलन को संबोधित करने के दौरान कहीं. वहीं इस दौरान कार्यक्रम में शामिल हुए ग्राम प्रधानों और बीडीसी के सदस्यों को सम्मानित किया गया.
वहीं, इस दौरान सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने सूबे की पूर्ववर्ती बसपा और सपा सरकार पर जमकर हमला किया. इस दौरान उन्होंने कहा बसपा और सपा शासनकाल में आरोपियों और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती थी.
गुंडे सरेआम लोगों को परेशान किया करते थे. खुलेआम अपराध व भ्रष्टाचार हुआ करते थे. लेकिन आज सूबे में कानून का राज है. गुंडे और अपराधी सिर उठाकर नहीं चलते. क्योंकि उन्हें पता है कि उनकी हर हरकत पर पुलिस प्रशासन की नजर है. उनके गुनाह बख्शे नहीं जाएंगे.