उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बोले मोहित बेनीवाल, अखिलेश राज में चरम पर था भ्रष्टाचार - किसानों के सम्मान में लिए गए फैसले

भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने कहा कि अखिलेश यादव अपराध व भ्रष्टाचार को चरम पर पहुंचाने वाले सीएम रहे हैं. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों के सम्मान में लिए गए फैसले से अखिलेश यादव परेशान हैं, क्योंकि उनकी किसानों के नाम पर चल रही राजनीति अब बंद हो गई है. दरअसल,उन्होंने उक्त बातें जिले में आयोजित पंचायत प्रतिनिधि सम्मान सम्मेलन को संबोधित करने के दौरान कहीं.

भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल

By

Published : Nov 20, 2021, 1:34 PM IST

बागपत: भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने कहा कि अखिलेश यादव अपराध व भ्रष्टाचार को चरम पर पहुंचाने वाले सीएम रहे हैं. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों के सम्मान में लिए गए फैसले से अखिलेश यादव परेशान हैं, क्योंकि उनकी किसानों के नाम पर चल रही राजनीति अब बंद हो गई है. दरअसल,उन्होंने उक्त बातें जिले में आयोजित पंचायत प्रतिनिधि सम्मान सम्मेलन को संबोधित करने के दौरान कहीं. वहीं इस दौरान कार्यक्रम में शामिल हुए ग्राम प्रधानों और बीडीसी के सदस्यों को सम्मानित किया गया.

वहीं, इस दौरान सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने सूबे की पूर्ववर्ती बसपा और सपा सरकार पर जमकर हमला किया. इस दौरान उन्होंने कहा बसपा और सपा शासनकाल में आरोपियों और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती थी.

भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल

गुंडे सरेआम लोगों को परेशान किया करते थे. खुलेआम अपराध व भ्रष्टाचार हुआ करते थे. लेकिन आज सूबे में कानून का राज है. गुंडे और अपराधी सिर उठाकर नहीं चलते. क्योंकि उन्हें पता है कि उनकी हर हरकत पर पुलिस प्रशासन की नजर है. उनके गुनाह बख्शे नहीं जाएंगे.

इसे भी पढ़ें-भाजपा सांसद के बिगड़े बोल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर की अभद्र टिप्पणी

आगे उन्होंने कहा कि कोरोना काल से लेकर अब तक क्षेत्र में विकास की दिशा में अच्छा काम हुआ है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में गांवों के विकास के लिए कम पैसे आते थे, अब सरकार गांवों के विकास के लिए ज्यादा पैसे दे रही है, जिससे गांवों, कस्बों का विकास शहर की तरह हो सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details