बागपत: बाइक सवार बदमाशों ने सेल्समैन को मारी गोली - baghpat police news
यूपी के बागपत जिले के छपरौली थाना इलाके के पास बाइक सवार दो बेखौफ बदमाशों ने देसी शराब के ठेके पर सेल्समैन को गोली मार दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी बड़ौत में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.
बागपत: जिले के छपरौली थाना इलाके में बाइक सवार दो बेखौफ बदमाशों ने देसी शराब के ठेके पर सेल्समैन को गोली मार दी और मोके से फरार हो गए. वहीं वारदात की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने घायल हुए युवक को सीएचसी बड़ौत में भर्ती कराया. पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.
मामला छपरौली थाना क्षेत्र के राठौड़ा गांव का है, जहां गांव के बाहर देसी शराब का ठेका है. ठेके पर बासौली गांव का रहने वाला गौरव नाम का युवक सेल्समैन है. बुधवार शराब के ठेके पर दो बाइकसवार युवक पहुंचे और तमंचों से फायरिंग करते हुए सेल्समैन को गोली मार दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोली लगने से घायल युवक को सीएचसी बड़ौत में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
वहीं घटना को लेकर सीओ बड़ौत का कहना है कि राठौड़ा गांव के बाहर देसी शराब का ठेका है, जहां पर गौरव नाम का युवक सेल्समैन है. घटना के वक्त गांव का ही रहने वाला एक युवक बादल ठेके पर पहुंचा और फायरिंग कर दी, जिससे युवक गोली लगने से घायल हो गया. बादल नशेड़ी किस्म का शख्स है, जिसका शराब पीने को लेकर ही विवाद हुआ था. पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.