बागपत :यूपी में लगातार बेखौफ बदमाश अब आम जनमानस के बाद पुलिस को भी नहीं बख्स रहे. बेपटरी हो चुकी कानून व्यवस्था के बीच अब बदमाश पुलिस पर हमलावर हो गये हैं. ऐसा ही मामला बागपत से सामने आया है, जहां गाजियाबाद से ससुराल लौट रही महिला सिपाही को दो बाइक सवार युवकों ने रोक लिया. पारिवारिक विवाद का जिक्र करते हुए सिपाही को गोली मार दी. गोली सिपाही के बाये हाथ में लगी है.
बागपत में महिला सिपाही को बदमाशों ने मारी गोली, नकदी और स्कूटी लेकर फरार - बागपत समाचार
उत्तर प्रदेश के बागपत में बाइक सवार दो बदमाशों ने स्कूटी सवार महिला सिपाही को गोली मारकर स्कूटी और नकदी लूट ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उपचार चल रहा है.
महिला सिपाही को बदमाशों ने मारी गोली,
महिला सिपाही की गोली मारी-
- महिला सिपाही को दो बदमाशों ने मारी गोली, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई.
- महिला सिपाही ससुराल से स्कूटी चलाकर आ रही थी.
- तभी रास्ते में दो बदमाशों ने रोककर गोली मार दी.
- सिपाही का आरोप है कि स्कूटी में दो लाख रुपये भी रखे हुए थे, जिसे बदमाश लूट कर फरार हो गये.
- पारिवारिक विवाद को हमले की वजह माना जा रहा है.
- फिलहाल घायल सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रेनू गाजिया नाम की महिला पुलिस में तैनात है. वह आज स्कूटी से वापस आ रही थी. तभी रास्ते में दो लड़कों ने गोली मार दी. इनका पति के साथ विवाद चल रहा है, जिसको लेकर मामले को देखा जा रहा है. बाकी सब कुछ जांच और पूछताछ के बाद पता चल पायेगा.
-प्रताप गोपेन्द्र यादव, एसपी