उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी को बदमाशों ने मारी गोली - up news

उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में एक प्रधान पद के उम्मीदवार को बदमाशों ने गोली मार कर घायल कर दिया. गांव में वह किसी से अपने रुपये लेने के लिए घर से निकला था. रास्ते में बदमाशों ने उसे गोली मारकर फरार हो गए. पूरा मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के ओसिक्का गांव का है.

बदमाशों ने मारी गोली
बदमाशों ने मारी गोली

By

Published : Apr 4, 2021, 8:03 AM IST

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में शनिवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक गांव के प्रधान पद के प्रत्याशी को गोली मार कर मौके से फरार हो गए. घायल प्रधान पद प्रत्याशी को ग्रामीणों ने उठाकर बड़ौत के एक अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसकी गंभीर हालत देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया.

बदमाशों ने मारी गोली
दरअसल, पूरा मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के ओसिक्का गांव का है. गांव में प्रधान पद का प्रत्याशी शकील किसी से अपने रुपये लेने के लिए घर से निकला था. जैसे ही वह घर से कुछ दूर की दूरी पर पहुंचा तो वहां पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस फायरिंग से एक गोली शकील को जा लगी. गोली लगते ही शकील घायल अवस्था में जमीन पर गिर पड़ा. जबकि हमलावर बदमाश मौके से फरार हो गए. गोलियों की आवाज सुनकर बाहर आए ग्रामीणों ने घायल शकील को उठाकर बड़ौत के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. जहां गंभीर हालत देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया. फिलहाल घटना के बाद पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.वहीं, शकील के रिश्तेदार ने बताया कि मामला ओसिक्का गांव का है, जहां से ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ रहे शकील को किसी ने रुपये लेने के लिए फोन किया. जातो वक्त रास्ते में किसी ने टक्कर मारकर गिरा दिया. जिसके बाद बदमाशों ने गोली मार कर फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details