उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बागपत: खेत की रखवाली करने गए भाई-बहन पर बदमाशों ने की अंधाधुन फायरिंग

By

Published : Aug 20, 2019, 12:51 PM IST

यूपी के बागपत में खेतों की रखवाली करने गए भाई-बहन पर बदमाशों ने हमला करते हुए अंधाधुंध फायरिंग कर दी. फायरिंग में गोली लगने से भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं मौके पर ही बहन की मौत हो गई. घटना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

भाई-बहन पर बदमाशों ने की अंधाधुन फायरिंग.

बागपत: जिले में हत्या की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला कोतवाली बडौत इलाके का है. जहां देर रात खेतों की रखवाली करने गए भाई-बहन पर बदमाशों ने हमला करते हुए अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें गोली लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम मामले की तफ्तीश में जुटी है.

भाई-बहन पर बदमाशों ने की अंधाधुन फायरिंग.

खेतों की रखवाली करने गए भाई-बहन पर अंधाधुंध फायरिंग-

  • मामला जनपद कोतवाली के बडौत इलाके का है.
  • हिलवाड़ी में रहने वाली महिला रेखा अपने भाई गुड्डू के साथ देर रात खेत की रखवाली करने गई थी.
  • खेत में अचानक 5 से ज्यादा बदमाश घुसे और उन पर हमला करते हुए अंधाधुंध फायरिंग कर दी.
  • बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए, जिसमें महिला रेखा की मौके पर ही मौत हो गई.
  • फायरिंग में महिला का भाई गुड्डू गंभीर रूप से घायल हो गया.
  • सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
  • पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुटे है और जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात कह रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:-बागपत: बदमाशों ने भाले से गोदकर की किसान की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

शाम के समय खबर मिली कि गोली लगने से महिला की मौत हो गई है. जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
-शैलेश कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक, बागपत

ABOUT THE AUTHOR

...view details