बागपत: जिले में मासूम बच्चियों के साथ आपराधिक वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते 20 दिनों के अंदर बागपत जिले में तीन मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. ताजा मामला छपरौली थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां तीन साल की एक मासूम बच्ची के साथ उसके चचेरे भाई ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद से आरोपी फरार है.
बागपत: चचेरे भाई ने किया 3 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म - उत्तर प्रदेश समाचार
यूपी के बागपत जिले में 3 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
बागपत में दुष्कर्म
ये भी पढ़ें:ऐसा लग रहा जैसा स्वामी चिन्मयानंद को बचाना चाह रही बीजेपी: आचार्य प्रमोद कृष्णन
- छपरौली थाना क्षेत्र की निवासी 3 साल की बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी.
- इस दौरान बच्ची के चचेरे भाई ने उसे अगवा कर लिया.
- बच्ची से दुष्कर्म के बाद आरोपी फरार हो गया.
- बच्ची के रोने की आवाज सुनकर जब परिजनों ने देखा तो उनके होश उड़ गए.
- परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया.
मामले की गंभीरता को देखते पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है. पुलिस आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कह रही है.