बागपत : जनपद में दो दिवसीय दौरे पर आए संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने शहर के देशराज मोहल्ले में प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना (Prime Minister's Housing Scheme) की लाभार्थी राजवंती के आवास पर रात्री का भोजन किया. मंत्री के साथ रात्रि भोजन में डीएम राजकमल यादव भी शामिल रहे. दोनों ने जमीन पर चटाई पर बैठकर साधारण तरीके से भोजन किया.
राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने भ्रमण के बाद रात के समय में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थी राजवंती मोहल्ला देशराज के आवास का शुभारंभ किया. इसके बाद राज्यमंत्री व डीएम राजकमल यादव ने राजवंती के घर पर रात्रिभोज किया. राजवंती ने खुद खाना अपने घर पर तैयार किया. राज्यमंत्री व डीएम को खिलाया. राजवंती ने बताया की पहले एक टूटा हुआ घर था जिसमें बरसात का पानी आता था. सरकार की सराहनीय योजना से उन्हें आवास मिला. उन्होंने सरकार का व मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया.