उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत में बोले मंत्री कपिल देव अग्रवाल, पाकिस्तान अब हमारी तरफ पैर करके भी नहीं सोता

बागपत में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण को लेकर प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों को जनता के सामने रखा.

नगर निकाय चुनाव
नगर निकाय चुनाव

By

Published : May 7, 2023, 1:09 PM IST

बागपतःनगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण को लेकर सभी राजनीतिक दल पूरा जोर लगा रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल और बागपत सांसद सत्यपाल सिंह भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. उन्होंने बड़ौत सीट से भाजपा प्रत्याशी सुधीर मान के लिए लोगों से वोट करने की अपील की और कहा कि भाजपा में ही सर्व समाज का हित सुरक्षित है. इसलिए हम सभी को मिलकर भाजपा प्रत्यासी को जिताकर योगी और मोदी के हाथों को मजबूत करना है.

मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री के रूप में आकर गुंडों का दमन किया. बड़े-बड़े माफिया को किनारे लगाया. समाज को तोड़ने वालों को जेल भेजा या तो आल्हा मियां के पास भेजने का काम किया. अब प्रदेश में सुरक्षा का मौहाल है और अपराधियों में दहशत का.

राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा, 'पाकिस्तान में घुसकर के एक बार नहीं दो बार सर्जिकल स्ट्राइक करके मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया गया. 400 आतंकवादी ध्वस्त करने का काम किया गया. पाकिस्तान अब हमारी तरफ पैर करके भी नहीं सोता. ये हालात पाकिस्तान के हमने किए. आपका एक बेटा अभिनंदन वो पाकिस्तान के अंदर चला गया. हमारी लाशें बिछाई जाती थी. आपके बेटे अभिनंदन को ससम्मान भेजने का काम पाकिस्तान करता है. ये आपके प्रधानमंत्री की ताकत है. अमेरिका आज लाल कार्पेट बिछाकर प्रधानमंत्री का अभिनंदन करता है. दुनिया के देश में प्रधानमंत्री जब जाते हैं, वहां भारत माता की जय, वन्दे मातरम के नारे लगते हैं.'

ये भी पढ़ेंःआजम खान को क्यों आई भगवान राम और महात्मा गांधी की याद, क्या कहा जानिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details