बागपत: जिले में खनन माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि मामूली बात पर ही किसानों पर हमला कर रहे है. ताजा मामला छपरौली थाना क्षेत्र का है. यहां खनन माफिया के गुर्गों ने ट्रेक्टर रोककर एक किसान पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.
आरोपियों के खिलाफ ग्रामीणों का हंगामा
- मामला छपरौली थाना क्षेत्र का है.
- बदरखा गांव के यमुना खादर में पिछले कई महीनों से बालू खनन किया जा रहा है.
- खनन माफिया के गुर्गे हथियारों से लैस होकर गुंडागर्दी कर रहे हैं.
- आए दिन गाड़ी को साइड नहीं मिलने जैसी मामूली बात पर किसानों पर हमला कर रहे हैं.
- शुक्रवार को एक किसान नीटू अपनी ट्रेक्टर ट्रॉली लेकर खेतों से चारा लेने गया था.
- खनन माफिया के गुर्गों ने अपनी स्कॉर्पियो उसके ट्रेक्टर के आगे रोक दी.
- लाठी-डंडों से हमला कर उसे अधमरा कर दिया और फरार हो गए.
- अब ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया है.
- पुलिस ने किसानों की तहरीर पर मुकद्दमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.