बागपत: युक्रेन मे बढ़ते तनाव के चलते छात्र वापस लौटने लगे हैं. गुरुवार को बड़ौत निवासी विक्रांत देर रात अपने घर पहुंचा, जिसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली. विक्रांत युक्रेन की डेनिपर यूनिवर्सिटी में थर्ड ईयर का मेडिकल स्टूडेंट है. विक्रांत ने बताया कि युक्रेन में काफी तनाव है, जिसके चलते छात्र वापस लौट रहे हैं. छात्रों ने यूनिवर्सिटी से ऑनलाइन क्लासेज की मांग की है. विक्रांत के मुताबिक आज और कल में उनके कुछ और दोस्त युक्रेन से वापस आने वाले हैं. हालांकि स्वेच्छा से छात्र वहां रुक भी सकते हैं.
छात्र विक्रांत ने बताया कि 17 से 18 दिन पहले एंबेसी ने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरवाया था. एंबेसी ने पढ़ाई से संबंधित जानकारियों समेत अन्य व्यक्तिगत जानकारियां मांगी थी. तीन दिन पहले एक इंडियन एंबेसी ने ट्वीटर हैंडल के जरिए एडवाइजरी पोस्ट की थी कि जो स्टूडेंट और सिटीजन निकलना चाहते हैं, वो टेम्प्रेरी युक्रेन को छोड़ कर सकते हैं. इसके बाद विक्रांत ने वापस आने का फैसला लिया.