बागपत: सरकार द्वारा दहेज प्रथा को लेकर कानून बनाने के बाद भी दहेज हत्या की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. मामला बागपत का है जहां दहेज ना मिलने के कारण ससुरालियों ने विवाहिता को मार कर जला दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बागपत में दहेज ना मिलने पर विवाहिता को ससुराल वालों ने मारकर जलाया
उत्तर प्रदेश के बागपत में दहेज न मिलने पर ससुराल वालों ने महिला की हत्या कर दी. ससुरालियों ने हत्या के बाद महिला के शव को जला भी दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जले हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दहेज के लिए महिला की हत्या.
जानिए क्या है पूरा मामला
- विवाहिता का नाम भारती है उसकी शादी 5 वर्ष पहले विशाल नामक युवक से हुई थी.
- भारती के दो बच्चे हैं, जिसमें एक लड़की 3 साल की और दूसरा बच्चा डेढ़ साल का है.
- ससुराल पक्ष के लोग लगातार विवाहिता पर अतिरिक्त दहेज का दबाव बना रहे थे.
- इतना ही नहीं ससुराल पक्ष के लोग मृतका पर लगातार शराब बेचने का भी दबाव बना रहे थे.
- शराब बेचने के लिए मना करने पर ससुरालियों ने विवाहिता की हत्या के बाद उसको जला दिया.
- घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.