उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग, एक घायल - बागपत पुलिस

उत्तर प्रदेश के बागपत के खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े दो बदमाशों ने एक मकान में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसमें एक व्यक्ति को गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है.

बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग.

By

Published : Aug 22, 2019, 1:52 PM IST

बागपत:जिले में अभी नए एसपी ने चार्ज संभाला ही था कि बदमाशों ने पुलिस को चुनौती दे डाली. खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के बड़ा गांव में दिनदहाड़े दो बदमाशों ने एक मकान में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, इसमें एक व्यक्ति गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस मौके पर जांच-पड़ताल में जुटी है.

बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग.

क्या है पूरा मामला

  • मामला बागपत जिले के खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र स्थित बड़ा गांव का है.
  • बाइक सवार दो बदमाशों ने घर में घुसकर बिट्टू के घर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं.
  • लोगों का कहना है कि गोली चलने पर आसपास के लोग छतों पर चढ़ गए और बदमाशों पर पथराव शुरू कर दिया.
  • ग्रामीणों से घिरता देख बदमाशों ने ग्रामीणों की तरफ भी हवाई फायरिंग शुरू कर दी और वहां से भाग निकले.
  • परिजनों ने घायल को किसी तरह सीएचसी में भर्ती कराया.
  • घायल बिट्टू को 3 गोलियां लगी हैं, गंभीर हालत में उसको सीएचसी से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
  • सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
  • घटनास्थल से पुलिस ने चार जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिए हैं.
  • सीओ दिलीप सिंह का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details