उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक की गोली मारकर हत्या, बाइक के पास मिला शव - बागपत पुलिस

बागपत में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अभी तक मामला का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस युवक के परिजनों से पूछताछ कर रही है. युवक की मौत से परिजन सदमे में हैं.

युवक की गोली मारकर हत्या.
युवक की गोली मारकर हत्या.

By

Published : Feb 22, 2021, 4:14 PM IST

बागपत: जिले के चाँदीनगर थाना क्षेत्र के गौना गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गौना गांव निवासी युवक विकास बीती शाम अपनी बुआ की लड़की को सुराना जनपद गाज़ियाबाद में छोड़ने के लिए निकला था. इसके बाद रात तक घर नहीं पहुंचा. इसके बाद परिजनों ने विकास की खोज शुरू कर दी. साथ ही पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी.

यह भी पढ़ें:बागपत: खेत मे मिला बच्ची का शव

पुलिस टीम किया जाएगा गठन

ग्रामीणों ने तलाश के दौरान जंगल के रास्ते पर विकास की बाइक को देखा. पास ही विकास का शव पड़ा हुआ था. विकास की पीठ पर गोली का निशान है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस परिजनों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नही हुआ है. पुलिस ने टीम गठित कर मामले की जांच करवाने और जल्द खुलासे की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details