उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: युवक की गला रेतकर हत्या, थाने में परिजनों ने किया हंगामा - crime in Baghpat

बागपत में पुराने विवाद में युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.

युवक की गला रेतकर हत्या.
युवक की गला रेतकर हत्या.

By

Published : Jul 8, 2022, 7:07 AM IST

बागपत:उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में अपराध की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी क्रम में जनपद से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां पुराने विवाद में युवक की चाकू से गर्दन रेतकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.

छपरौली कस्बे में दिल्ली विकास प्राधिकरण से सेवानिवृत्त कर्मी के बेटे प्रशांत खोखर उर्फ छोटू (23) की गला रेतकर हत्या कर दी गई. बिना सूचना दिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से नाराज परिजनों, ग्रामीणों और महिलाओं ने थाना घेरकर प्रदर्शन किया. मामला बढ़ता देख एसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. डॉग स्क्वॉड टीम को भी बुलाया गया.

युवक प्रशांत की हत्या को लेकर भड़के परिजनों और ग्रामीणों ने थाने पर करीब ढाई घंटे तक हंगामा किया. इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस में नोकझोंक भी हुई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को संभाला और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया.

इसे भी पढे़ं- बागपत: बीजेपी नेता संजय खोखर की हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details