उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत में गन्ने के खेत में मिला व्यक्ति का शव, टोपी की मदद से पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी - धनौरा गांव में एक व्यक्ति की हत्या

बागपत जिले में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई. मौके पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दो आरोपी अरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.

etv bharat
बिनोली थाना क्षेत्र

By

Published : Jan 9, 2023, 12:17 PM IST

पुरानी रंजिश के चलते की युवक की हत्या

बागपतः बिनोली थाना क्षेत्र के धनौरा गांव में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने हत्या करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, फरार चल रहे दो आरोपियों की तलाश जारी है. बताया जा रहा है.

सीओ देवेंद्र शर्मा ने बताया बिनोली थाना क्षेत्र धनौरा गांव में रहने वाला अनुज का शव रविवार को गन्ने के खेत पड़ा मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. हत्या करने वाले एक आरोपी को सर्विलांस की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, दो आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं, जिनकी तलाश जारी है. पकड़े गए आरोपी ने बताया कि 'अनुज और उसकी कहासुनी को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी, जिसके चलते इस हत्या को अंजाम दिया है'.

सीओ देवेंद्र शर्मा ने बताया कि हत्त्या के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी और इसी दौरान शव के पास से पुलिस ने एक टोपी को बरामद की थी. इसके बाद सर्विलांस टीम व टोपी की पहचान की मदद से पुलिस चंद घंटो मे आरोपियों तक पहुंच गई और हत्त्याकांड का खुलासा कर दिया. वहीं, हत्त्या के खुलासे के बाद एसपी नीरज कुमार जादौन ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये से पुरस्कृत किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details