बागपत: जिले के रमाला थाना क्षेत्र के किशनपुर बराल गांव में एक अधेड़ व्यक्ति की धारदार हथियारों से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई. व्यक्ति का शव सुबह के समय उसके घर में खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानें पूरी घटना
- मामला रमाला थाना क्षेत्र के किशनपुर बराल गांव का है.
- सोमवीर पुत्र कालूराम अपने घर पर सोया हुआ था.
- अज्ञात बदमाशों ने रविवार देर रात धारदार हथियारों से काटकर निर्मम हत्या कर दी.
- हत्या की वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए.
- सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे मामले की पुलिस को जानकारी दी.
- सूचना मिलते ही एसओ रमाला भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
- हालांकि हत्या के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है.