बागपत :भगवान श्री राम की जन्म भूमि के बारे में सभी जानते हैं, लेकिन उनके पुत्र लव और कुश की जन्मभूमि के बारे में कम लोगों को ही पता है. दरअसल इन दोनों भाइयों का जन्म महर्षि वाल्मीकि के आश्रम में हुआ था. फिर उन्होंने ही दोनों बच्चों को शिक्षा भी दी थी.
पौराणिक कथाओं का यहां मिला प्रमाण-
- पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में रामायण काल से लेकर महाभारत तक के अवशेष मिलते हैं.
- जिले में 23 किलोमीटर अंदर महर्षि वाल्मीकि का आश्रम है, जिसे लव-कुश की जन्म स्थली भी कहा जाता है.
- यहां पर माता सीता का एक मंदिर है, जिसमें मां सीता के साथ लव कुश की भी मूर्ति है.
- मान्यता है कि जिस पेड़ के नीचे लव-कुश शिक्षा लिया करते थे, वह आज भी यहां मौजूद है.
- यहां एक सीता सती स्थल भी है, जहां माना जाता है कि मां सीता यहीं पर धरती में समा गई थी.