उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शराब की तस्करी पर लगेगा अंकुश, टीमें गठित कर चलाया जा रहा चेकिंग अभियान - liquor smuggling will be curbed

बागपत में शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने की तैयारी कर ली गई है. जिले के अधिकारियों ने बॉर्डर, सीमाओं पर नाकों को अलर्ट कर दिया है. साथ ही 3 टीमें गठित कर चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है.

etv bharat
शराब तस्करों पर पुलिस का शिकंजा

By

Published : Jun 3, 2022, 12:30 PM IST

बागपत:जनपद में शराब तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है. यहां से शराब अवैध तरीके से दिल्ली में सप्लाई की जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने इसकी रोक के लिए बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी है. इसके लिए 3 टीमें गठित कर चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. दिल्ली-यमुना हाइवे-709 और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर भी सख्त निगरानी रखी जा रही है.


जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया कि बागपत से लोग दिल्ली में शराब बेचने जाते आते हैं. आबकारी विभाग ने तस्करी रोकने के लिए जांच अभियान शुरू किया है. अभियान के लिए संख्या बल को तीन भागों में बांटा गया है. पहले सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक ड्यूटी लगाई थी. लेकिन, इसका बहुत प्रभाव नहीं पड़ रहा था. इसलिए टीम में लोगों को बढ़ा कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

अब रात 12 बजे तक घर नहीं जा सकेंगे बिजली विभाग के अधिकारी!

चेकिंग अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने तस्करों को सख्त हिदायत दी है. अगर एक बोतल से ज्यादा दिल्ली शराब लेकर जाएंगे तो भारी नुकसान उठाना पड़ेगा, शराब से भरा वाहन सीज भी हो सकता है. पुलिस का यह चेकिंग अभियान 7 दिनों तक चलाने का प्रयास जा रहा है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details