उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: शराब तस्करों ने पुलिसकर्मियों पर चढ़ाई गाड़ी, 2 घायल - liquor smugglers in baghpat

यूपी के बागपत जिले में शराब तस्करों ने दो पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ा दी. इस घटना में दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घायल पुलिसकर्मी.
घायल पुलिसकर्मी.

By

Published : Aug 3, 2020, 2:56 PM IST

Updated : Aug 3, 2020, 3:07 PM IST

बागपत: जिले में शराब तस्करों का आतंक देखने को मिला है, जहां हरियाणा-यूपी बॉर्डर पर मुखबिर की सूचना पर तस्करों का पीछा कर रहे चौकी इंचार्ज और सिपाही पर तस्करों ने गाड़ी चढ़ा दी. इस दौरान दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानलेवा हमले की सूचना पर एसपी जिला अस्पताल पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों का हाल जाना.

जानकारी देते घायल और एसपी अजय कुमार सिंह.

दरअसल, मामला शहर कोतवाली क्षेत्र की निवाड़ा पुलिस चौकी का है, जहां चौकी इंचार्ज बलराम सिंह को सूचना मिली थी कि हरियाणा से एक गाड़ी अवैध शराब लेकर आ रही है. सूचना पर पुलिस ने हरियाणा-यूपी बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान हरियाणा की तरफ से आ रही एक गाड़ी बैरियर तोड़कर भागने लगी, जिसका पीछा चौकी इंचार्ज बलराम सिंह और सिपाही रोहित बालियान ने बाइक से किया. पुलिस को पीछे आते देख शराब तस्करों ने उनकी गाड़ी पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गए.

वहीं, घटना की जानकारी पर एसपी बागपत अजय कुमार सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल चाल जाना. साथ ही अधिकारियों को आरोपी तस्करों को पकड़ने के निर्देश भी दिए.

इसे भी पढ़ें-बागपत में बच्चे के शरीर में घुसा सरिया, हालत गंभीर

Last Updated : Aug 3, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details