बागपत: जिले में शराब तस्करों का आतंक देखने को मिला है, जहां हरियाणा-यूपी बॉर्डर पर मुखबिर की सूचना पर तस्करों का पीछा कर रहे चौकी इंचार्ज और सिपाही पर तस्करों ने गाड़ी चढ़ा दी. इस दौरान दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानलेवा हमले की सूचना पर एसपी जिला अस्पताल पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों का हाल जाना.
दरअसल, मामला शहर कोतवाली क्षेत्र की निवाड़ा पुलिस चौकी का है, जहां चौकी इंचार्ज बलराम सिंह को सूचना मिली थी कि हरियाणा से एक गाड़ी अवैध शराब लेकर आ रही है. सूचना पर पुलिस ने हरियाणा-यूपी बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान हरियाणा की तरफ से आ रही एक गाड़ी बैरियर तोड़कर भागने लगी, जिसका पीछा चौकी इंचार्ज बलराम सिंह और सिपाही रोहित बालियान ने बाइक से किया. पुलिस को पीछे आते देख शराब तस्करों ने उनकी गाड़ी पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गए.