बागपत :जिले के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में एक शराब माफिया की 13 लाख 16 हजार रुपये से अधिक की संपत्ति को पुलिस ने डीएम के आदेश के बाद कुर्क कर लिया है. बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बावली गांव में डीएम के आदेश के बाद शराब माफिया पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. बावली गांव की मोल्हू निवासी शराब माफिया हरेंद्र पहलवान पुत्र सत्यपाल की कुल तीन संपत्तियों को कुर्क किया गया है. सीओ बड़ौत के नेतृत्व में रविवार सुबह काफी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंचा. पुलिस ने मनादी कराते हुए शराब माफिया हरेंद्र की 13.16 लाख रुपये की संपत्ति को कुर्क किया.
पढ़ेंः शराब कारोबारी के साथ 2.70 लाख की लूट का खुलासा, रकम बरामद