बागपत:जनपद में माफिया के खिलाफ पुलिस कार्रवाई जारी है. पुलिस आर्थिक रूप से माफिया को चोट पहुंचा रही है. अमरपाल लुहारा, प्रवेंद्र कुरड़ी और पवन त्यागी ओढ़ापुर के बाद अब पुलिस ने सिनौली गांव के रहने वाले कुख्यात शराब माफिया विजय उर्फ पिंटू की लगभग 25 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की है. इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा.
सीओ आलोक सिंह और तहसीलदार बड़ौत मंगलवार को गांव पहुंचे. कुख्यात शराब माफिया विजय उर्फ पिंटू निवासी सिनौली गांव की 25 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली. सीओ ने बताया कि 130 वर्ग मीटर में 11.12 लाख रुपये की लागत से बने तीन मंजिला मकान और 152 वर्ग मीटर में 13.07 लाख रुपये की लागत से बने घर को कुर्क किया गया. आरोपी के खिलाफ 25 लाख रुपये की अवैध संपत्ति को कुर्क किया गया है. विजय उर्फ पिंटू कुख्यात अपराधी होने के साथ-साथ बड़ा शराब माफिया है. इसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, गुंडा एक्ट और गैंगस्टर जैसी गंभीर धाराओं में छपरौली, बड़ौत, रमाला और बागपत थानों में लगभग 37 मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी विजय अभी जेल में है. सीओ ने संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई को एलाउंस कर सुनाया और मुनादी भी कराई.
पढ़ें:भाई की पैरवी करने जा रही थी युवती, बाइक सवारों ने जबरन पिलाया पेट्रोल
शराब माफिया की 25 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क
बागपत में पुलिस ने कुख्यात शराब माफिया विजय उर्फ पिंटू की लगभग 25 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की है. जनपद में माफिया के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है.
शराब माफिया की संपत्ति कुर्क.
कुख्यात शराब माफिया विजय उर्फ पिंटू के ऊपर लगभग 36 मुकदमे दर्ज हैं. इसमें शराब तस्करी, हत्त्या और हत्त्या के प्रयास के मुकदमे दर्ज है. शराब माफिया के ऊपर धारा 14 (1) में कुर्की की गई है. लगभग इसकी अनुमानित लागत करीब 25 लाख रुपये है.