बागपत : जनपद मे तार को जोड़ते समय लाइनमैन को करेंट लग गया जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने शव को पावर हाउस के सामने रखकर हंगामा किया और विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. खेकड़ा थाना क्षेत्र के फकरपुर गांव के पास हाईटेंशन लाइन का तार टूटने की सूचना विद्युत विभाग को मिली थी. इसके बाद लाइनमैन विकास विद्युत तार जोड़ने के लिए गया था जहां अचानक करेंट लगने से उसकी मौत हो गयी. मृतक लाइनमैन के परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं, मृतक के परिजनों को आर्थिक सहयता देने और आरोपी विद्युत कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है.
बागपत में करंट लगने से हुई लाइनमैन की मौत, परिजनों ने विद्युत विभाग पर लगाया लापरवाई का आरोप - खेकड़ा थाना क्षेत्र
बागपत जिले में तार जोड़ते समय लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई.
![बागपत में करंट लगने से हुई लाइनमैन की मौत, परिजनों ने विद्युत विभाग पर लगाया लापरवाई का आरोप etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15134569-thumbnail-3x2-imgmishra-1.jpg)
लाइनमैन की मौत