बागपत: जनपद के बिनौली थाना क्षेत्र के रंछाड़ गांव के जंगल में सोमवार की सुबह एक तेंदुआ कुएं में गिर गया था. इस दौरान तेंदुए की आवाज सुनकर ग्रामीण कुंए के नजदीक पहुंचे. तेंदुए को देख ग्रामीणों ने सूचना वन विभाग की टीम को दी. सूचना पर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को निकालने के प्रयास में जुट गई. काफी प्रयास करने के बाद भी वन विभाग की टीम को सोमवार को सफलता नहीं मिली.
कुएं में गिरे तेंदुए को दूसरे दिन कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया, देखें रेस्क्यू का VIDEO - वन विभाग की टीम ने तेंदुए को किया रेस्क्यू
बागपत में कुएं में गिरे तेंदुए का बाहर निकाल लिया गया है. तेदुआ हेल्दी और बिल्कुल स्वस्थ है. वन विभाग की टीम तेंदुए को सहारनपुर की शिवालिक रेंज में छोड़ेगी.
उधर, तेंदुए के कुंए में गिरने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. जिसके चलते काफी संख्या में ग्रामीण तेंदुए को देखने के लिए जंगल की तरफ दौड पड़े. मंगलवार को फिर से वन विभाग द्वारा तेंदुए को निकालने का प्रयास किया. इसके लिए अन्य जगह से भी वन विभाग की टीम को बुलाया गया.
मेरठ के वन संरक्षक गंगा प्रसाद ने बताया कि जिले और मथुरा से रेस्क्यू टीम आई थी. तेंदुए को रेस्क्यू करने में करीब आधा घंटा लगा. सोमवार को अंधेरा हो गया था इस कारण से रात में तेंदुए का रेस्क्यू नहीं कर पाए थे. अब टीम द्वारा तेंदुए को शिवालिक डिवीजन सहारनपुर में छोड़ा जाएगा. यह फीमेल तेंदुआ है. जिस कुंए से तेंदुए को निकाला गया है, वह कुंआ करीब 20 से 25 फिट गहरा था.
यह भी पढे़ं: बागपत: कुएं में तेंदुए के गिरने से फैली सनसनी, रेस्क्यू में जुटी वन विभाग की टीम