उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: कुएं में तेंदुए के गिरने से फैली सनसनी, रेस्क्यू में जुटी वन विभाग की टीम

बागपत के रंछाड़ गांव के जंगल में कुएं में तेंदुआ गिर गया. इसके चलते ग्रामीणों में सनसनी फैल गई. वहीं, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम रेस्क्यू में जुट गई है.

कुएं में तेंदुए के गिरने से फैली सनसनी
कुएं में तेंदुए के गिरने से फैली सनसनी

By

Published : Dec 12, 2022, 2:27 PM IST

बागपत:जनपद के बिनौली थाना क्षेत्र के रंछाड़ गांव के जंगल में कुएं में सोमवार की सुबह तेंदुआ गिर गया. इस दौरान तेंदू की आवाज सुनकर ग्रामीण कुंए के नजदीक पहुंचे तो तेंदूएं को देख सन्न रह गए. मामले की सूचना वन विभाग की टीम को दी. मौके पर पहुंची टीम ने तेंदुए को निकालने में जुट गई. उधर, तेंदुए के कुंए में गिरने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

कुएं में तेंदुए के गिरने से फैली सनसनी
बागपत के रंछाड गांव के जंगल में रणवीर पुत्र रघुवीर का खेत है. जहां कुआं है, जो काफी समय से बंद पड़ा हुआ है. सोमवार की तड़के खेत में जा रहे कुछ किसानों को कुएं में कुछ आवाज सुनाई दी, तो वे कुंए में झांके तो कुएं में तेंदुए को देख के सन्न रह गए. आनन-फानन में मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई. सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी रविकांत चौधरी, वन दरोगा चंद किरण शर्मा, वनरक्षक संजय कुमार सहित अन्य मौके पर पहुंचे और कुंए से तेंदुए को निकालने में जुट गए

उधर, कुंए में तेंदुए के गिरने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. इसके बाद लोग तेंदुए को देखने के लिए काफी संख्या में लोग रंछाड गांव की ओर दौड़ पड़े. भीड़ को देख स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि, तेंदुए कई महीनों से यहा रहते है. वन विभाग ने कोई ध्यान ही नहीं दिया न ही कोई पिंजरे भिजवाए. वन विभाग की सुविधा काफी खराब है.

यह भी पढ़ें-हरियाणा से शराब लेकर बागपत आ रहे तीन तस्कर पकड़े गए

ABOUT THE AUTHOR

...view details