उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: लेखपालों का प्रदर्शन रहा जारी, बोले- जब तक मांगें पूरी नहीं होती, धरना जारी रहेगा

उत्तर प्रदेश के बागपत में आठ सूत्री मांगों को लेकर लेखपालों ने धरना प्रदर्शन जारी रखा. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.

etv bharat
लेखपालों का धरना प्रदर्शन जारी.

By

Published : Dec 18, 2019, 4:00 AM IST

बागपतः प्रदेश भर में लेखपाल संघ के बैनर तले लेखपालों का धरना प्रदर्शन जारी है. दरअसल वेतन वृद्धि समेत अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश के विभिन्न जगहों पर लेखपाल धरना प्रदर्शन कर रहे है. मंगलवार को जिले के कलेक्ट्रेट में एडीएम ऑफिस के बाहर लेखपालों ने धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की.

लेखपालों का धरना प्रदर्शन जारी.


पिछले दिनों से पूरे प्रदेश के लेखपाल अपनी विभिन्न आठ सूत्री मांगों लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके चलते बागपत कलेक्ट्रेट में भी लेखपालों ने कार्य बहिष्कार कर धरना जारी रखा.

ये हैं लेखपालों की मांगें
एसीपी विसंगति, वेतन उच्चीकरण, प्रोन्नति काडर रिव्यू , पेंशन विसंगति, भत्ते, राजस्व लेखपाल का पदनाम परिवर्तन, राजस्व नियमावली 2018 को प्रख्यापित किया जाना आदि मांगों को लेकर लेखपाल धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.

इसे भी पढ़ें-प्रदेश भर में लेखपालों की हड़ताल, भटकते नजर आए शिकायतकर्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details