बागपत :बागपत की बड़ौत तहसील में तैनात लेखपाल को 10 हज़ार की रिश्वत लेते एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. मेरठ-मुरादाबाद एंटी करप्शन टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए लेखपाल कृष्णपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया और न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया.
आरोप है कि एक ग्रामीण से सरकारी खाद के गड्ढे की जमीन के मालिकाना हक बदलने के नाम पर लेखपाल रिश्वत वसूल रहा था. इसकी शिकायत पीड़ित जगदीश ने एंटी करप्शन विभाग में की थी. उसी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मेरठ और मुरादाबाद की एंटी करप्शन की टीम बुधवार को संयुक्त रूप से बागपत पहुंची. लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा.
यह भी पढ़ें :12 किलो चांदी के साथ तस्कर गिरफ्तार, ऐसे लगी जीआरपी को भनक
एंटी करप्शन टीम में इंस्पेक्टर विजय सिंह सहित सात सदस्य मौजूद रहे. लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ने के बाद एंटी करप्शन टीम थाने ले आई जहां उनके खिलाफ करप्शन की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. इंस्पेक्टर एंटी करप्शन मुरादाबाद विजय कुमार ने बताया की बड़ोत तहसील क्षेत्र के टीकरी गांव के रहने वाले दिग्विजय सिंह नाम के युवक ने लेखपाल द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की थी.
इस पर एंटी करप्शन विभाग ने मेरठ और मुरादाबाद के 7 सदस्यों को मिलाकर टीम तैयार की. टीम बड़ौत तहसील पहुंची और कार्रवाई करते हुए लेखपाल को 10 हजार की रिश्वत के साथ रंगेहाथ धर दबोचा.