बागपत:जनपद में भू-माफिया यशपाल तोमर की 98 लाख रुपये की संपत्ति को प्रशासन ने कुर्क किया. उत्तराखंड प्रशासन ने बागपत जिला प्रशासन को पत्र भेजा था. इसके बाद कुर्की की कार्रवाई बागपत प्रशासन ने सोमवार को की.
बागपत में यशपाल तोमर की 98 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क
बागपत में भू-माफिया यशपाल तोमर की 98 लाख रुपये की संपत्ति सोमवार को कुर्क की गयी. उत्तराखंड प्रशासन से पत्र मिलने के बाद बागपत प्रशासन ने ये कार्रवाई की.
यशपाल तोमर के खिलाफ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में गिरोहबंद और समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम की धारा 14(1) के तहत कार्रवाई की गई. यशपाल के भाई नरेश तोमर की कस्बा बड़ौत में आठ लाख रुपये की 148 वर्ग गज आवासीय भूमि और बरवाला गांव में 90 लाख रुपये की 12.447 हेक्टेयर भूमि को कुर्क किया गया.
ये भी पढ़ें- Sanjay Nishad Exclusive: महंगाई पर चिंता कर रहे हैं बड़े भाई मोदी-योगी
इसके पहले भू-माफिया यशपाल तोमर की बागपत में स्थित संपत्ति को कुर्क करने के संबंध में उत्तराखंड प्रशासन ने जिला प्रसाशन को पत्र लिखा था. इसके बाद कुर्की की कार्रवाई की गयी. यशपाल तोमर गांव बरवाला का रहने वाला है. उसके ऊपर उत्तराखंड, हरिद्वार में भी जिलाधिकारी ने कार्रवाई की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप