बागपत:जिले के खेकड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे लाइन पर सोमवार को एक युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक युवक की पहचान बड़ौत थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्यौढ़ी गांव में ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर अमित के रूप में हुई. अमित के हाथ-पैर बंधे बांधे हुए थे. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने ईंट-भट्ठा मालिक और ठेकेदार पर अमित की हत्या करने का आरोप लगाया है.
परिजनों ने भट्ठा मालिक और ठेकेदार के खिलाफ दी तहरीर
परिजनों ने भट्टा मालिक और ठेकेदार के विरुद्ध खेकड़ा थाने में तहरीर दी है. अमित के शव के पास से मिले मोबाइल फोन से उसकी पहचान पुलिस के द्वारा की गई जिसके बाद मृतक के परिजन खेकड़ा थाने पहुंचे और तहरीर दी.