बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर किसान के साथ हुई लूट का खेकडा पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने लूट के दो किन्नर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी हुई 1 लाख रुपये की रकम में से 30 हजार रुपये की नगदी को बरामद कर लिया है. पुलिस उनके बाकी साथियों की तलाश में जुट गई है.
गौरतलब है कि 1 दिसम्बर को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर पंजाब के संगरूर जनपद निवासी रणधीर सिंह जनपद गाजियाबाद से भूसे की ट्राली बेच कर के वापस पंजाब लौट रहे थे. रास्ते मे 4 किन्नरों ने ट्रैक्टर रुकवाकर उसके साथ मारपीट की और 1 लाख रुपये की नगदी लूटकर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई थी. जांच के बाद पुलिस ने दो आरोपी किन्नरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से लूटी हुई रकम में से 30 हजार रुपये बरामद कर लिए है और बाकी दो आरोपियों की तलाश जारी है.
इस घटना को लेकर सीओ खेकडा युवराज सिंह ने बताया कि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर पंजाब के किसान से 4 किन्नरों द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसके सम्बन्ध में थाना खेकडा में अभियोग पंजिकृत किया गया था. लूट की घटना में छोटी किन्नर, निशा किन्नर निवासी मुरादनगर जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है.उनके पास से लूट के 30 हजार रुपये बरामद हुए हैं बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.
इसे भी पढ़ें-बागपत में नहीं थम रहा अपराध, बीच गांव में बदमाशों ने गोली मारकर की युवक की हत्या
पंजाब के किसान के साथ हुई लूट का हुआ खुलासा, दो किन्नर गिरफ्तार
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर पंजाब के किसान से 4 किन्नरों द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसके सम्बन्ध में थाना खेकडा में अभियोग पंजिकृत किया गया था. लूट की घटना में छोटी किन्नर, निशा किन्नर निवासी मुरादनगर जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है.
दो किन्नर गिरफ्तार