बागपत: जिले के स्यादवाद कॉलेज के हॉस्टल के अंदर एक कश्मीरी छात्र पर जानलेवा हमला किया गया. जानकारी के अनुसार, आधा दर्जन से ज्यादा अज्ञात हमलावर हॉस्टल में घुस गए और कश्मीरी छात्र को बेरहमी से पीटा. इतना ही नहीं, हमलावरों ने हॉस्टल में भी तोड़फोड़ की. इस घटना के बाद से वहां पर मौजूद अन्य कई कश्मीरी छात्रों में डर का माहौल है.
बागपत में कश्मीरी छात्र को हॉस्टल में घुसकर पीटा - दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना
घटना बागपत कोतवाली के दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर स्थित स्यादवाद कॉलेज के सामने की है. यहां 2 महीने से कश्मीर के रहने वाले सैकड़ों छात्र मैकेनिकल की ट्रेनिंग ले रहे हैं. आरोप है कि बीती देर रात कई हमलावरों ने कॉलेज में अचानक आकर हुसैन नामक छात्र की पिटाई कर दी.
स्यादवाद कॉलेज
क्या है पूरा मामला
- घटना बागपत कोतवाली के दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर स्थित स्यादवाद कॉलेज के सामने की है.
- यहां 2 महीने से कश्मीर के रहने वाले सैकड़ों छात्र मैकेनिकल की ट्रेनिंग ले रहे हैं.
- इन कश्मीरी छात्रों ने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत अप्लाई किया था, जिसका सेंटर बागपत के स्यादवाद कॉलेज में पड़ा.
- यहां वह पिछले 2 महीने से हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे थे.
- आरोप है कि बीती देर रात कई हमलावरों ने कॉलेज में अचानक आकर हुसैन नामक छात्र की पिटाई शुरू कर दी.
- हमलावरों के पास लाठी-डंडे समेत कई अवैध हथियार थे. मारपीट के बाद पीड़ित छात्र ने पुलिस को सूचना दी.
- मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन अभी तक किसी भी छात्र के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया.
- वहीं कई छात्र कॉलेज छोड़ कर जा चुके हैं.
छेड़छाड़ बता रहा कॉलेज प्रशासन
कॉलेज के चेयरमैन नागेंद्र गोयल से इस मारपीट का कारण पूछा गया तो उन्होंने घटना के पीछे किसी लड़की के साथ छेड़छाड़ होने का आरोप लगाया है. एडिशनल एसपी रणविजय सिंह का कहना है कि कुछ छात्रों में मारपीट हुई थी. इसके बाद उनको समझा कर मामले को शांत कर दिया गया है.