उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Jayant Chaudhary Rally: बागपत में बीजेपी पर गरजे जयंत चौधरी, बोले-सीएम योगी हैं बाहुबली - यूपी की न्यूज

बागपत में शनिवार को रैली को संबोधित करते हुए रालोद अध्‍यक्ष जयंत चौधरी ने सीएम योगी और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने योगीजी को बगल में बैठाया और कहा कि अब बाहुबली दिखाई नहीं देते हैं. उन्होंने इशारों में कहा कि योगीजी बगल में बैठे हैं और कह रहे हैं कि बाहुबली दिखाई नहीं देते हैं.

बागपत में जयंत चौधरी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
बागपत में जयंत चौधरी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

By

Published : Oct 30, 2021, 8:19 PM IST

बागपतःउत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में शनिवार को राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) की आशीर्वाद पथ यात्रा का समापन हो गया. इस मौके पर आरएलडी के मुखिया जयंत चौधरी ने बीजेपी सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने बीजेपी पर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाया. कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बगल में योगी जी को बैठाया हुआ था और कह रहे थे की बाहुबली अब कहीं नहीं दिखाई देते. (इशारों में) बगल में बाहुबली को बैठाया हुआ था और कह रहे थे कि बाहुबली अब कहीं नजर नहीं आते.

उन्होंने कहा कि चौधरी साहब आपसे बेहद लगाव रखते थे, यह अपने देखा भी होगा. आपके बीच हमेशा वह मुस्कुराते रहते थे. उन्होंने कहा कि उन्हें चुनाव में हार-जीत से कोई मतलब नहीं था, बस उन्हें जनता के बीच में आने का आनंद आता था. उन्होंने कहा कि इसी तरह जीवन में उन्हें भी और कुछ नहीं चाहिए. उन्होंने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले योगीजी ने 70 लाख नौकरियां देने की बात कही थी. इसके बाद नौकरियां दीं चार लाख. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो एक करोड़ नौजवानों को नौकरी देंगे. हम जैसे-जैसे जनपदों में जा रहे हैं लोगों के सुझाव सामने आ रहे हैं. बिजली के बिल को लेकर लोग काफी परेशान हैं.

बागपत में जयंत चौधरी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

पूरे उत्तर भारत में योगीजी ने सबसे महंगी बिजली कर दी है. पहले बिजली इतनी महंगी नहीं थी. वर्ष 2018 में आरएलडी ने पोल खोल अभियान छेड़ा था. मीटर भी लग गए. (चुटकी लेते हुए) अब तो ट्यूबवेल में भी मीटर लग गए. उन्होंने कहा कि किसानों और बुनकरों की दो श्रेणी हैं. उन्होंने वादा किया कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आई तो पुराना बिल माफ करके आगे के बिल आधे कर देंगे.

ये भी पढ़ेंः कानपुर में जीका वायरस के तीन और मरीज मिले, हड़कंप

बागपत में जयंत चौधरी की रैली में भाग लेने पहुंचे किसान.

उन्होंने कहा कि योगीजी अगला चुनाव पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ लड़ना चाहते हैं और कुछ है नही इनके पास. उन्होंने पीएम मोदी की बातों को लेकर भी तंज कसा. कहा कि उनसे बल्लेबाजी करा लीजिए मिनटों में शतक पार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि बागपत का विकास होना चाहिए. हम लोग एनसीआर के क्षेत्र में हैं. यहां के रियल इस्टेट और भट्टा उद्योग से एक लाख लोग जुड़े हुए हैं. मोदीजी की सरकार में यह उद्योग बैठ गया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार ने स्टांप ड्यूटी घटा दी है. हरियाणा में भी गतिविधियां तेज हो गईं हैं. यूपी में ऐसा नहीं हो रहा है. उन्होंने वादा किया कि जब आरएलडी की सरकार बनेगी तो स्टांप ड्यूटी 7 से घटाकर दो फीसदी कर दी जाएगी. महिलाओं को भी छूट दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details