बागपत: जिले के खेकड़ा कस्बे में बुधवार को जयंत चौधरी खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में शिरकत करने पहुंचे. जयंत चौधरी ने गांधी इंटर कालेज में एक सांसद निधि से मिनी स्टेडियम की आधार शिला रखी. उनके साथ रेसलर बजरंग पुनिया भी मौजूद थे. इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि अखिलेश यादव की कांग्रेस से नाराजगी सही है. जब INDIA गठबंधन बना था, तभी से अंदेशा था कि राज्य को लेकर तालमेल नहीं बन पाएगा. वह राजस्थान चुनाव में कांग्रेस के साथ समझौता कर चुके हैं. जयंत चौधरी ने कहा कि मध्यप्रदेश चुनाव में लगे होर्डिंग में सिर्फ लिखा हुआ है कि मध्य प्रदेश के मन में मोदी है. इसलिए, पूछना चाहिए कि एनडीए कहां है.
जयंत चौधरी ने कहा कि एशियाड के मेडलिस्ट जब वापस भारत लौट आए तो तब उनके सम्मान में एक बड़ा समारोह आयोजित किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बात कही थी कि 2036 में भारत में ओलंपिक का आयोजन हो, इसके लिए हमारी सरकार प्रयास कर रही है. एक तरफ वह खेल और खिलाड़ियों के लिए बात कर रहे है, उनका पक्ष रख रहे है, लेकिन जब खिलाड़ियों को उनकी जरूरत होती है, तो उनकी बात को अनसुना कर दिया जाता है.
ग्राम पंचायत में हो स्टेडियम का निर्माण:जयंत चौधरी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप कल्पना कीजिए कि 2036 में ओलंपिक का आयोजन भारत में किया जाएगा, तो इसमें कितने अरबों खरबो रुपये खर्च होंगे. बेहतर होगा कि देश के ढाई लाख ग्राम पंचायत में मोदी स्टेडियम का निर्माण करें. उनमें कोच की नियुक्ति की जाए ताकि पूर्व खिलाड़ियों को नौकरी मिल सके. वहीं, जमीनी जो हमारे खिलाड़ी हैं, उन्हें प्रॉपर प्रशिक्षण मिले. उनके हुनर और काबलियत का विकास हो. लेकिन, निर्णय सरकार का है, मै मंच के माध्यम से इसका विरोध जताता हूं.
इसे भी पढ़े-खुशखबरी! यूपी में सभी राशन कार्ड वालों के बनेंगे आयुष्मान कार्ड, 31 दिसंबर तक चलेगा अभियान