बागपत : लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं में जुबानी जंग खूब देखने को मिल रही है. ऐसे में अमर्यादित भाषा का प्रयोग भी खूब देखने को मिल रहा है. ताजा मामला बागपत से है, जहां रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये लातों के भूत, इन फिर से पटकनी देनी पड़ेगी.
जयंत चौधरी का बीजेपी पर तंज, कहा- ये लातों के भूत हैं इन्हें फिर पटकनी देनी पड़ेगी - लातों के भूत
बागपत में रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि लातों के भूत, बातों से नहीं मानते.
बड़ौत क्षेत्र के वीर स्मारक इंटर कॉलेज में गठबंधन की ओर से जयंत चौधरी ने विशाल सभा का आयोजन किया. इस दौरान जयंत चौधरी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कैराना में आपने कैसी पटकनी दी उनको, आपको मजा आया था न, लेकिन यह लातों के भूत है अब इन्हें फिर से पटकनी देनी पड़ेगी. ऐसा करने से ही इनके दिमाग से जिन्ना की बातें निकलेगी.
बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव में रालोद, सपा और बसपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है.