उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी पर बरसे RLD उपाध्यक्ष, कहा- अडानी को ताजमहल भी सौंप देंगे - public meeting in bagpat

आरएलडी के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि सरकार का बस चले तो सब कुछ बेच दे. सरकार ने लाल किला, एयरपोर्ट अडानी को दे दिया है. ताजमहल भी सौंप देंगे. अडानी के इर्द-गिर्द सरकार घूमती है. 2018 के दिसंबर महीने में गुजरात की सरकार ने बिजली महंगी कर दी.

आरएलडी

By

Published : Mar 7, 2019, 12:06 AM IST

बागपत: बुधवार को बागपत जिले में आरएलडी के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सब कुछ बेचने पर लगी हुई है. लाल किला, एयरपोर्ट सब अडानी को दिया जा रहा है.
जयंत चौधरी ने कहा कि बीजेपी अपने आपको सारी बीमारियों की दवा समझती है.

सरकार देश के सवाल पर लोगों को बोलने नहीं देती है. अगर किसान अपनी फसल का दाम मांग रहे हों तो वह किसान भूल जाए. नौजवान अगर सस्ती शिक्षा का लिए आवाज उठा रहे हों तो भूल जाए.

आरएलडी के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी .

जयंत चौधरी ने कहा कि सरकार का बस चले तो सब कुछ बेच दे. सरकार ने लाल किला, एयरपोर्ट अडानी को दे दिया है. ताजमहल भी सौंप देंगे. अडानी के इर्द-गिर्द सरकार घूमती है. 2018 के दिसंबर महीने में गुजरात की सरकार ने बिजली महंगी कर दी. सरकार ने यूपी में भी बिजली महंगी कर दी है.

जयंत चौधरी से पूछा गया कि गठबंधन सरकार शहीद जवानों को लेकर अपने मेनिफेस्टो में पेंशन योजना चालू करेंगे. उन्होंने कहा अगर सरकार बनती है तो हम फिर से पेंशन बहाली करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details