उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक दिन के लिए बागपत की डीएम बनीं शूटर अप्सरा चौधरी - बागपत की डीएम बनीं शूटर अप्सरा चौधरी

बागपत में एक दिन के लिए अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अप्सरा को डीएम बनाया गया. उन्हें डीएम राजकमल यादव ने बधाई दी. अप्सरा एयर पिस्टल में नेशनल में कई पदक जीत चुकी हैं. एक दिन की डीएम बनने के बाद अप्सरा ने खेलों में, खासकर निशानेबाजी में बेटियों को बढ़ावा देने पर चर्चा की.

बागपत की डीएम बनीं शूटर अप्सरा चौधरी
बागपत की डीएम बनीं शूटर अप्सरा चौधरी

By

Published : Jan 24, 2021, 2:01 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 10:09 PM IST

बागपत : प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान के नायिका कार्यक्रम के तहत अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अप्सरा चौधरी को एक दिन का डीएम बनने का मौका मिला. इस दौरान उन्होंने बाकायदा चार्ज भी लिया, समस्याएं भी सुनीं और अपनी प्राथमिकता भी गिनवाई. बागपत की इस बेटी के एक दिन का कलक्टर बनने से बाकी बेटियों न केवल और आत्मविश्वास बढ़ेगा बल्कि कुछ बड़ा कर पाने की उम्मीद भी जगेगी. डीएम बनने के बाद अप्सरा ने कहा कि प्रशासन से शूटरों के लिए शस्त्र लाइसेंस आसानी से बनाने और शूटिंग के लिए अन्य सुविधाएं देने के संबंध में चर्चा की.

बागपत की डीएम बनीं शूटर अप्सरा चौधरी.

जिले के निरोजपुर गांव की अप्सरा चौधरी की पहचान अब तक एक इंटरनेशनल शूटर के तौर पर थी, लेकिन अब बागपत के लोग इन्हें एक दिन की डीएम के तौर पर भी जानेंगे. सुबह कलक्ट्रेट पहुंची इंटरनेशनल शूटर अप्सरा चौधरी ने बागपत के डीएम कमल यादव से चार्ज लिया और उसके बाद शुरू हुआ समस्याओं के समाधान का सिलसिला. आत्मविश्वास से लबरेज अप्सरा चौधरी को कर्मचारियों ने डीएम साहब कहकर बुलाया. वहीं जब डीएम साहब से पत्रकारों ने सवाल पूछा कि प्राथमिकता क्या हैं तो जवाब आया कि जिले में एक बड़ी शूटिंग रेंज बनवाना है. साथ ही उन्होंने कहा कि डीएम की कुर्सी पर बैठना उनके लिए सपने जैसा है.

दरअसल, शासन ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर यूपी के 75 जिलों में निर्देश दिए कि बालिकाओं में आत्मविश्वास जगाने के लिए एक-एक बालिका को डीएम और एसएसपी बनाया जाए. जहां कमिश्नरी है, वहां कमिश्नर भी बनाया जाए. इसी कड़ी में अप्सरा चौधरी को डीएम राजकमल यादव ने एक दिन का जिलाधिकारी बनाया. बेटियों को इस तरीके से एक दिन का डीएम और कप्तान बनाने की पहल के दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे. क्योंकि शासन के इस प्रयास से बेटियों प्रति मां-बाप का नजरिया भी बदलेगा और मनोबल भी बढ़ेगा.

Last Updated : Jan 27, 2021, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details