बागपत:अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे संपत्ति कुर्क अभियान के तहत मंगलवार को खेकड़ा थाना पुलिस ने गाजियाबाद की डासना जेल (Dasna Jail in Ghaziabad) में बंद कुख्यात बदमाश विक्रांत उर्फ विक्की सुन्हेडा (Notorious gangster Vicky Sunheda)की संपत्ति को कुर्क किया. कुर्क किए गए तीन मंजिला मकान की कीमत 14.52 लाख रुपये है और मकान को कुर्क कर होर्डिंग चस्पा कर दिया गया है.
दरअसल, आपको बता दें कि बागपत पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने (Baghpat police crackdown on criminals) में जुटी हुई है और अपराध कर अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों की संपत्ति को कुर्क किया जा रहा है. जिसके चलते ही गाजियाबाद की जेल में बंद खेकड़ा थाना क्षेत्र सुन्हेडा ग्राम निवासी गैंगस्टर विक्रांत उर्फ विक्की सुन्हेडा की ओर से अपराध कर अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई करने को पुलिस पिछले कई दिनों से प्रयास कर रही थी.
लेकिन विक्की सुन्हेडा की मां की तबीयत खराब होने की वजह से वापस लौट आ रही थी, लेकिन मंगलवार को गांव में पहुंचे पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने उसके तीन मंजिले मकान को कुर्क कर लिया. कुर्क किए गए मकान की कीमत 14.52 लाख रुपये बताई जा रही है और मकान को सील कर उसके बाहर होर्डिंग चस्पा कर दिया गया है.