उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: गर्मी बढ़ने के साथ ही अस्पतालों में बढ़ने लगी है मरीजों की संख्या

जिले में गर्मी का सितम दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. शहर के अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी मामले पर ईटीवी भारत संवाददाता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक बातचीत कर जाना कि गर्मी में लोगों को क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए.

बागपत में गर्मियों में लू मलेरिया और डेंगू को लेकर अस्पताल का जायजा

By

Published : May 2, 2019, 8:08 PM IST

बागपत: जिले में गर्मी का सितम बढ़ता ही जा रहा है. बढ़ते तापमान के साथ गर्म हवा चलने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. तो वहीं अस्पतालों में गर्मी से उत्पन्न संक्रामक रोगों से बीमार मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. इसी मामले पर ईटीवी भारत संवाददाता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक से बातचीत की तो उन्होंने बताया गर्मियों में लोगों को क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए.

संवाददाता ने चिकित्सा अधीक्षक से की बातचीत.


जानिए डॉक्टर ने क्या-क्या सावधानियां बताई

  • उन्होंने कहा मेरा प्रथम उद्देश्य यह है कि मरीजों को गुणवत्तापूर्वक इलाज मिले और समय पर मिले.
  • जिले में गर्मी का सितम बढ़ने के साथ-साथ गर्म हवाओं ने तापमान में बढ़ोतरी कर दी है.
  • बढ़ती गर्मी से के कारण और खराब मौसम से लोगों में बीमारियां बढ़ती ही जा रही है.
  • समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी गर्मियों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है.
  • जिसको लेकर अस्पताल की टीम ने पूरी तैयारियां कर ली हैं.
  • साथ ही हम प्रचार-प्रसार भी करवा रहे हैं कि गर्मी से होने वाले संक्रामक रोगों से कैसे बचा जाए.
  • तो वहीं मलेरिया और डेंगू रोगों के ऊपर उन्होंने कहा कि हम गांव और शहरों में छिड़काव करवा रहे हैं जिससे मलेरिया और डेंगू पर लगाम लग सके.
  • अस्पताल में मच्छरदानी रहित हमने एक अलग से डेंगू के लिए वार्ड भी बनवाया गया है.
  • वहीं उन्होंने कहा मलेरिया और डेंगू होने पर कोई भी दवाई बिना डॉक्टर के परामर्श के न ले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details