बागपत:उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले बिल्डर और एसीई ग्रुप चेयरमैन अजय चौधरी उर्फ संजू के महरमपुर गांव में बने फार्म हाउस पर आईटी की टीम आज तीसरे दिन भी जांच में जुटी हुई है. इस दौरान फार्म हाउस से न तो कोई बाहर आ रहा और न ही कोई अंदर जा पा रहा है.
एसीई ग्रुप के चेयरमैन अजय चौधरी उर्फ संजू के दिल्ली और एनसीआर में ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने 2 दिन पहले मंगलवार सुबह छापा मारा था. वहीं, अजय के पैतृक गांव महरमपुर गांव में फार्म हाउस में भी टीम डिप्टी डायरेक्टर राजीव प्रसाद के नेतृत्व में जांच करने पहुंची थी. जिसके बाद से ही टीम लगातार जांच कर रही है. आयकर विभाग की टीम आज भी जांच में जुटी हुई है. जब आयकर विभाग के सदस्यों से छापेमारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अभी जांच चल रही है और मुख्यालय से मामले के बारे में जानकारी दी जाएगी.
फार्म हाउस में ही खाया खाना
आयकर विभाग की टीम ने रात को अजय चौधरी उर्फ संजू के फार्म हाउस में ही खाना बनवाकर खाया. वहीं फार्म हाउस पर अधिकारियों ने रात में आराम किया.
आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार को अखिलेश यादव के करीबी बिल्डर अजय चौधरी उर्फ संजू नागर के पैतृक गांव महरमपुर गांव में फार्म हाउस पर छापा मारा था. अजय उर्फ संजू एसीई ग्रुप के चेयरमैन है, जिनका नाम बड़े बिल्डरों में आता है. मंगलवार सुबह पहुंची आयकर विभाग की टीम आज (गुरुवार) भी जांच में जुटी हुई है.