बागपतःसम्राट पृथ्वीराज चौहान फिल्म को लेकर राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक शेरसिंह राणा ने कहा कि कम से कम किसी डायरेक्टर ने तो हिम्मत दिखाई महापुरुष पर फिल्म बनाने की वरना अभी तक तो छोटे-छोटे कपड़ों वाली फिल्में बनती थीं. अगर किसी भी धर्म के महापुरुष पर फिल्म बनाई जाए तो लोगो में अच्छा संदेश जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस फिल्म को लोग परिवार के साथ देख सकेंगे. इससे समाज में अच्छा संदेश जाएगा.
शेरसिंह राणा रविवार को बागपत के गौरीपुर गांव मे आयोजित जन्मोत्सव व बोर्ड अनावरण कार्यक्रम मे पहुंचे थे. यहां उन्होंने हाल में ही रिलीज हुई सम्राट पृथ्वीराज चौहान फिल्म को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि फिल्म में इतिहास के कुछ तथ्यों से छेड़छाड़ हुई है, फिर भी यह कहना चाहूंगा कि कम से कम किसी डायेक्टर ने तो महापुरुष पर फिल्म बनाने की हिम्मत दिखाई. भगत सिंह के जीवन पर दो, तीन फिल्में ही बनी और अब जिस प्रकार से ये फिल्म बनी हैं तो हो सकता हैं कि आने वाले समय मे कोई डायरेक्टर फिल्म बनाए.