उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाय के गोबर और मूत्र से तैयार होंगे उत्पाद, गौशालाएं होंगी आत्मनिर्भर: पुरुषोत्तम रुपाला - दुधारू पशुओं से दूध

बागपत पहुंचे केंद्रीय मत्स्य एवं डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने कहा कि केंद्र सरकार ने "गोबर धन" नामक एक योजना शुरू की है. गोधन के गोबर और मूत्र से तैयार उत्पाद बाजार में उतारे जाएंगे.

Etv Bharat
केंद्रीय मत्स्य एवं डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला

By

Published : Aug 12, 2023, 10:06 PM IST

बागपत:केंद्रीय मत्स्य एवं डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने शनिवार को बागपत एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने प्रोसेसिंग प्लांट और किसान छात्रावास की आधार शिला रखने के बाद आयोजित सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आवारा पशुओं की समस्या पर कहा कि दुधारू पशुओं से दूध के अतिरिक्त भी बहुत कुछ प्राप्त किया जा सकता है.

केंद्र सरकार ने "गोबर धन" नामक एक योजना शुरू की है. जिसमें दुधारू पशुओं का गोबर भी खरीदा जाएगा. गोधन के गोबर और मूत्र से तैयार उत्पाद बाजार में उतारे जाएंगे. जिससे गौशालाएं आत्मनिर्भर हो जाएंगी. गोशालाओं के आत्मनिर्भर होने से आवारा पशुओं की समस्या का समाधान भी हो जाएगा.

इसे भी पढ़े-महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ: दूसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षा की तारीख घोषित

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है. यहां कृषि के उन्नत तकनीक से किसान की आय वास्तव में दुगनी हो जाएगी. इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बागपत सांसद ने मंच से कहा कि क्षेत्र का तेजी से विकास हो रहा है. जल्दी ही अमूल का प्लांट लग जाने के बाद बागपत के किसानों को करीब पांच करोड़ रुपये रोजाना मिलना शुरू हो जाएगा. वहीं, केंद्रीय मंत्री हसन पुर मंसूरी गांव में एक निजी दुग्ध एवं प्रशिक्षण इकाई के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इसके बाद केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने अन्य कार्यक्रमो में भी शिरकत की.

यह भी पढ़े-इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए आए 6 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव, मिलेगा रोजगार

ABOUT THE AUTHOR

...view details