बागपत : जिले के गांव निनाना में रविवार काे भंडारा था. इसमें निनाना के अलावा आसपास के गांवों से भी लोग प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे थे. इनमें पुरुषों के अलावा महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. भंडारे की खिचड़ी खाने के बाद इन सभी की तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद इन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया. बच्चों समेत लगभग 21 लोगों का इलाज चल रहा है.
निनाना के रहने वाले छोटू ने बताया कि गांव में हनुमान मंदिर है. रविवार काे यहां पर धार्मिक अनुष्ठान और भंडारे का आयोजन किया गया था. भंडारे में खिचड़ी बनी थी. काफी संख्या में ग्रामीणों ने इसे खाया. प्रसाद खाने के बाद बच्चों और बड़ों काे उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी. इसके बाद एंबुलेंस को सूचना दी गई. एंबुलेंस से लगभग 21 लोगों काे जिला अस्पताल ले जाया गया.