बागपतः जिले के खेकड़ा थाना क्षेत्र के विनयपुर गांव की मस्जिद में भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य मनुपाल बंसल के हनुमान चालीसा का पाठ करने के मामले में मस्जिद के इमाम को उनके पद से हटा दिया गया है. इस पर मुस्लिम समुदाय के लोग और इमाम ने कैमरे पर अपना बयान देने से साफ मना कर दिया है. उधर, हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले मनुपाल बंसल ने बताया कि उसने भाईचारा बनाने के लिए इमाम की सहमति से मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ किया था.
बागपतः मस्जिद में हनुमान चालीसा पाठ के बाद इमाम को पद से हटाया
यूपी के बागपत जिले में हनुमान चालीसा पाठ के बाद मस्जिद से इमाम को हटा दिया गया है. हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले मनुपाल बंसल ने कहा कि इमाम की सहमति से मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ किया था. वहीं मस्जिद में इमाम रहे अली हसन ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया है.
विनयपुर गांव की मस्जिद में दो दिन पूर्व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया था. इस मामले में हिंदू समुदाय के लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि गांव में एकदम भाईचारा बना हुआ है. ऐसा कुछ नहीं है की जिससे गांव का माहौल खराब हो या भाईचारा खराब हो. गांव के पूर्व प्रधान सुरेश का कहना है कि दूसरे गांव के युवक ने उनके गांव की मस्जिद में आकर हनुमान चालीसा का पाठ किया है. यह एकदम गलत है और इस पर वह खेद व्यक्त करते हैं.
वहीं मुस्लिम समुदाय के लोग इस मामले में कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर रहे हैं. मस्जिद के जिम्मेदार लोगों ने मस्जिद के इमाम अली हसन से इमाम पद से इस्तीफा ले लिया है. जिसके बाद वह मस्जिद छोड़कर चले गए हैं. वह भी मीडिया के सामने नहीं आ रहे हैं.