उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: अवैध वसूली करते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, हुआ निलंबित - पुलिसकर्मी अवैध वसूली

मंगलवार को एक पुलिसकर्मी ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर वाहनों से एंट्री के नाम पर अवैध वसूली करता पाया गया. बुधवार को इस अवैध वसूली का वीडियो भी वायरल होते ही एसपी ने आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है.

पुलिसकर्मी के अवैध वसूली पर एसपी की बड़ी कार्रवाई.

By

Published : Jul 3, 2019, 5:27 PM IST

बागपत: जिले में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर पुलिसकर्मी के वाहनों से एंट्री के नाम पर अवैध वसूली करने का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियों में एक पुलिसकर्मी अवैध वसूली करता हुआ दिखाई दिया. फिलहाल वीडियो वायरल होने पर एसपी ने आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है. मामले की जांच कर विभागीय स्तर पर कठोर कार्रवाई होगी.

अवैध वसूली के आरोप पर एसपी ने की बड़ी कार्रवाई.

अवैध वसूली करते पुलिसकर्मी

  • जिले में पुलिस अधीक्षक को पिछले काफी समय से ट्रैफिक पुलिस की शिकायतें मिली थीं.
  • बुधवार को पुलिसकर्मी जसवीर सिंह का अवैध वसूली करते हुए वीडियो वायरल हुआ है.
  • इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी साफ तौर पर अवैध वसूली करता नजर आया.
  • यह वसूली खेकड़ा थाना क्षेत्र में वाहन चालकों से एंट्री के नाम पर किया जा रहा था.

इस विडियो के वायरल होने के बाद हमने आरोपी पुलिसकर्मी जसवीर सिंह को निलंबित कर दिया है. इस मामले पर विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है. अन्य कठोर कार्रवाई भी होगी.

-शैलेश कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details