बागपत:पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने जिले के खेकड़ा थाना और बागपत कोतवाली क्षेत्र से शराब की खेप बरामद की, जिसकी कीमत 20 लाख से अधिक रुपये बताई जा रही है.
बागपत: पुलिस ने पकड़ी 20 लाख रुपये की अवैध शराब - पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब
यूपी के बागपत में पुलिस ने दो क्षेत्रों से हरियाणा से लाई जा रही अवैध शराब को पकड़ा है. पकड़ी गई शराब की कीमत 20 लाख से अधिक बताई जा रही है.
पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब.
इसे भी पढ़ें:- चन्दौली: खाकी की आड़ में हो रही थी शराब की तस्करी, दो सिपाही समेत 4 गिरफ्तार
शराब की खेप पकड़ी गई-
- शुक्रवार दोपहर को किसी शख्स ने पुलिस को शराब तस्करी की सूचना दी.
- खेकड़ा थाना पुलिस और डायल 100 की टीम ईस्टर्न पेरीफेरल पर हरियाणा की तरफ से आ रहे ट्रक को पकड़ा.
- इसमें हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी अवैध शराब की लगभग 400 पेटी बरामद हुई.
- इसकी कीमत 15 लाख रुपये बताई जा रही है.
- कोतवाली बागपत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान शराब से भरे हुए ट्रक पकड़ा.
- शराब को हरियाणा से बिहार लेकर जाया जा रहा था.
- इसमें 250 पेटी से अधिक शराब थी.
- जिले में पूरी पकड़ी गई शराब की कीमत 20 लाख से अधिक की है.
- पुलिस शराब तस्करों की तलाश में जुट गई है.