बागपत: पहले पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर खुद को मारी गोली - हत्या
यूपी के बागपत में बिनोली थाना क्षेत्र अंतर्गत विवाद होने पर पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. पत्नी की हत्या को अंजाम देने के बाद शख्स ने खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने की आत्महत्या.
बागपत: जिले में गुरुवार दिनदहाड़े हुए डबल मर्डर से हड़कंप मच गया. जहां मानसिक रूप से परेशान एक शख्स ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. फिर तमंचे से खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
- मामला बिनोली थाना क्षेत्र का है.
- धनोरा सिल्वरनगर गांव निवासी राजेश गांव में ही हेयर सैलून के दुकान काम करता था.
- वह पिछले काफी समय से मानसिक रूप से भी परेशान रहता था.
- गुरुवार सुबह पत्नी के साथ उसका विवाद हो गया.
- जिसके चलते उसने घर में रखे 315 बोर के तमंचे से पत्नी सुषमा की गोली मारकर हत्या कर दी.
- उसके बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली.