उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हैंडपंप के हैंडल से पति ने की पत्नी की हत्या - बागपत न्यूज

बागपत जनपद में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जिले के बड़ौत कोतवाली थाना क्षेत्र में गृह क्लेश के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी.

पति ने की पत्नी की हत्या
पति ने की पत्नी की हत्या

By

Published : Jan 31, 2021, 2:10 PM IST

बागपत:जिले के बड़ौत कोतवाली थाना क्षेत्र के वजीरपुर गांव में एक व्यक्ति ने हैंडपंप के हैंडल से पीटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. मारपीट की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई.

पति ने की पत्नी की हत्या

दरअसल, यह पूरा मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के वजीरपुर गांव का है. जहां एक पति-पत्नी में मामूली कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि पति ने घर में रखे हैंडपंप के हैंडल से अपनी पत्नी की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी. शोर शराबा सुनकर घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा लग गया. परिजनों ने कातिल पति को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति के घर से आलाकत्ल हैंडपंप का हैंडल बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बड़ौत सीओ आलोक सिंह ने बताया कि वाजिदपुर गांव में सुबह सूचना मिली थी एक महिला का मर्डर हुआ है. ग्रह क्लेश में उसके पति ने उसकी हत्या कर दी है. पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details