उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या - बागपत की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में पुलिस चौकी के पास मिले शव के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने अनुसार युवक की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी.

हत्या कर पुलिस चौकी के पास फेंका शव.
हत्या कर पुलिस चौकी के पास फेंका शव.

By

Published : Sep 12, 2020, 4:54 PM IST

बागपत: जिले में चार दिन पहले प्रेम प्रसंग में हत्या कर एक युवक का शव जिले के डुंडा हेडा पुलिस चौकी के पास फेंक दिया गया था. शनिवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए युवक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है.

हरियाणा के फरीदाबाद जिला निवासी रजत की शादी बीते 20 जून को बागपत जिले के खेकड़ा थाना क्षेत्र के गोठरा गांव निवासी अलका के साथ हुई थी. पुलिस के अनुसार रजत की पत्नी का किसी दूसरे युवक से अवैध संबंध चल रहा था, जिसका रजत विरोध करता था. इस कारण अलका और उसके प्रेमी ने मिलकर चार दिन पहले फरीदाबाद में रजत की हत्या कर दी और शव को जिले के डुंडा हेडा पुलिस चौकी के पास फेंक दिया.

युवक के परिजनों ने इसकी शिकायत फरीदाबाद पुलिस से की थी. फरीदाबाद और बागपत पुलिस ने शनिवार को घटना का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details